Voter ID Card Download In Hindi : जब भारत का कोई नागरिक 18 वर्ष का हो जाता है, तो वे मतदान के लिए पात्र हो जाते हैं। Voter ID Card भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया एक फोटो पहचान पत्र है। Voter ID Card को EPIC (Electors Photo Identity Card), Election Card या voter’s card के रूप में भी जाना जाता है।
काफी सारे यूज़र को अपना वोटर आईडी कार्ड डाऊनलोड करना होता है पर उसको पता नहीं होता की कहा से और कैसे डाऊनलोड करे। तो इस आर्टिकल में आपको Voter ID Card Download Hindi में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया जाएंगे।
Voter ID Card Download Kaise Kare? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
STEP 1 : सबसे पहले आपको Election Card की वेबसाइट पर जाना होगा जिसे NVSP (National Voter Service Portal) कहा जाता है।
Official Website : https://www.nvsp.in
STEP 2 : उसके बाद आपको उस वेबसाइट में लॉग इन करना है
यदि आप पहली बार वेबसाइट पर जा रहे हैं, तो आपको पहले Registration करना होगा। फिर आप इसमें लॉग इन कर सकते हैं।
STEP 3 : लॉग इन करने के बाद आपको Download e-EPIC नाम का एक विकल्प दिखाई देगा तो आपको उस पर क्लिक करना होगा।
STEP 4 : Download e-EPIC पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपको अपना Voter ID Card नंबर या फॉर्म Reference Number दर्ज करना होगा। और नीचे आपको अपने राज्य का चयन करना है और सर्च पर क्लिक करना है।
STEP 5 : Search पर क्लिक करने के बाद आपकी डिटेल खुल जाएगी और आपको उसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाई देगा और नीचे आपको Send OTP पर क्लिक करना है जिससे आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक ओटीपी (मैसेज) भेजा जाएगा और वहा ओटीपी दर्ज करना होगा।
STEP 6 : ओटीपी दर्ज करने के बाद, आपको हरे अक्षरों में OTP Verification Done Successfully लिखा हुआ मिलेगा, यदि ओटीपी सही है, तो आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा, फिर Download e-Epic पर क्लिक करें और फिर आपका Voter ID Card डाउनलोड PDF में हो जाएगा आपका मोबाइल में।
आप सभी को अब पता चल गया होगा की आप Election Card Download कैसे करे सकते है। बड़े ही आसान तरीके से आप Voter id card download online कर सकते है।
Voter ID Card Download करने के लिए जरुरी चीज़े
- Online Voter ID Card Download करने के लिए आपके वोटर आईडी कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है।
- आपको NVSP वेबसाइट में Registration करना आवश्यक है।
अन्य आर्टिकल पढ़े : Voter ID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
NVSP वेबसाइट में Registration कैसे करे?
- सबसे पहले आपको एनवीएसपी वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद उसके बाद आपको नीचे Login/Register बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा वहां नीचे Don’t have account Register as a new user पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे वेबसाइट में दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको पासवर्ड बनाना पड़ेगा। इतना करते हैं आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- फिर आप Login ID और Password से लॉगिन कर सकते हैं।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs
आप NVSP Website पर जाकर और आर्टिकल में दिए गए स्टेप का पालन करके Voter ID Card डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in है।
Read Also