अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो भारत के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है लेकिन उसके लिए आपका वोटर आईडी होना जरूरी है। पहले Voter ID Card के लिए आवेदन करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है, इस डिजिटल युग में आप अपने घर पर Voter ID Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल में या आपके कंप्यूटर में बहुत आसानी से।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि कैसे आप मोबाइल से नए मतदार कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।
मोबाइल से वोटर आईडी कैसे बनाए | Voter ID Card ke liye Apply Kaise Kare
STEP 1)
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Voter Helpline Application को Install करना होगा। जिसे आप प्लेस्टोर और एपस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
STEP 2)
एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे आपको नीचे दिखाया गया पेज दिखाई देगा जिसमे आप लॉगिन, रजिस्टर कर सकते है। अगर आप बिना लॉगिन के Voter ID Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप स्किप लॉगइन कर सकते हैं।
STEP 3)
उसके बाद आपको नीचे दिखाए अनुसार पेज दिखाई देगा जिसमें आपको Explore पर क्लिक करना है, फिर Apply Online (New) पर क्लिक करना है, फिर New Voter Registration पर क्लिक करना है।
STEP 4)
उसके बाद आपको फॉर्म देखने को मिलेगा जहां आपको जन्म तिथि और जन्म प्रमाण की तारीख सहित माहिती अपलोड करना होगा।
होगा और अगर आवेदन के समय आवेदक की उम्र 21 हो गई है, तो Age Declaration Form अपलोड करना होगा।
जन्म तिथि के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म का प्रमाणपत्र
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, Next पर क्लिक करें, फिर यूजर का फोटो अपलोड करें और अन्य डिटेल्स जैसे आवेदक का नाम, सरनेम, मोबाइल नंबर और ईमेल भरें।
STEP 5)
इसके बाद आपको अपने पिता या रिश्तेदार का नाम लिखना है और अगर उनके पास Voter ID Card है तो उनका नंबर भी दिया जाना चाहिए, इसके बाद Next पर क्लिक करें। फिर आपको अपना एड्रेस डालना है। और Address Proof अपलोड करना होगा जिसे आप कोई भी अपलोड कर सकते हैं
निवास के लिए जरूरी दस्तावेज
- गैस का बिल
- राशन कार्ड
- लाइट बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
STEP 6)
उसके बाद आपको उस पते पर कितने समय से रह रहे हैं की तारीख लिखनी है, फिर आपको अपना नाम और उस शहर का नाम लिखना है जहां से आप आवेदन कर रहे हैं और जिस तारीख को आप आवेदन कर रहे हैं और आपके पास है लिखने के लिए Next पर क्लिक करें, आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का Preview दिखाई देगा, फिर आपको अपने सभी विवरण एक बार जांचना होगा कि वे सही हैं या नहीं, फिर नीचे दिए गए Confirm बटन पर क्लिक करें।
STEP 7)
आपको एक हरे रंग का बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपका Reference Number लिखा होगा जिसे आपको कहीं विशेष नोट करना होगा। अब मतदार कार्ड के लिए आपका आवेदन हो गया है अब आप जान सकते हैं कि उस Reference Number से आपकी प्रक्रिया कहा तक पहुंच गई है।
Voter ID Card का स्टेटस कैसे देखे?
फिर जब आप एप्लिकेशन को ओपन करते हैं तो आपको नीचे दिए गए Explore बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको Status Of Application पर क्लिक करना होता है और उसके बाद आपको जो Reference Number दिया होता है उसे लिखना होता है।
जैसे ही आप Check Status पर क्लिक करते हैं, आपको नीचे दी गई सारी जानकारी दिखाई देगी कि आपके चुनाव कार्ड की प्रक्रिया कितनी दूर तक पहुंच गई है।
हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख ऑनलाइन चुनाव कार्ड कैसे प्रिंट करें और चरण दर चरण प्रक्रिया मिल गई है, अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे साझा करें। और अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें।
Read Also :